WhatsApp कर रहा View Once फीचर की टेस्टिंग, भेजे गए वीडियो या फोटो एक बार देखे जाने के बाद अपने आप हो जाएंगे गायब
जल्द ही व्हाट्सऐप यूजर्स को एक नया फीचर View Once मिलने वाला है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है। यह फीचर Disappearing Messages की तरह काम करेगा। इससे भेजे गए वीडियो या फोटो को रिसीवर के एक बार देखने के बाद वह अपने आप गायब हो जाएगा।
WhatsApp का यह नया फीचर कैसे करेगा काम?
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने पिछले साल नवंबर में Disappearing Messages फीचर ऐड किया था। अब वह वीडियो और फोटोज के लिए भी यह सुविधा देने पर काम कर रहा है। View Once फीचर को व्हाट्सऐप अपडेट ट्रैकर WABetaInfo ने Android beta version 2.21.14.3 पर स्पॉट किया है। जैसे ही यूजर के द्वारा भेजा गया वीडियो या फोटो व्यू वन्स के तौर पर मार्क हो जाएगा यानी रिसीवर उसे एक बार देख लेगा, वैसे ही वह फोटो या वीडियो रिसीवर के फोन से अपने आप गायब हो जाएगा।
यूजर्स को यह ऑप्शन वीडियो या फोटो अटैच करते समय मिलेगा। जहां कैप्शन ऐड किया जाता है, वहां यह ऑप्शन उपलब्ध होगा। इसे इनेबल करने के लिए यूजर को view Once पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रिसीवर जैसे ही वीडियो या फोटो को एक बार देख लेगा, आपके पास नोटिफिकेशन आ जाएगी। हालांकि, अगर आपने Read Receipts ऑफ कर रखा है तो आपको यह नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा कि रिसीवर ने कब भेजी गई फोटो या वीडियो देखी है या देखी भी है या नहीं।
हालांकि, रिसीवर अभी भी स्क्रीनशॉट ले सकता है। इसका मतलब है कि View Once के तौर पर भेजे गए वीडियो और फोटो को एक बार देखने पर वह उसके गायब होने से पहले उसका स्क्रीनशॉट लेकर अपने पास रख सकता है।
0 Comments
nice