MPBSE MP Board 10th Result 2021 : एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज जारी हो गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे छात्र लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी चेक कर सकते हैं।
सभी परीक्षार्थी हुए पास-
इस साल एमपी 10वीं के सभी छात्र अगली कक्षा में प्रमोट हो गए हैं। इस साल कुल 356582 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन, 397626 सेकेंड डिविजन और 159871 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं। इस साल 494142 छात्रों और 431071 छात्राओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 486984 छात्र और 427095 छात्राओं का रिजल्ट जारी किया गया है। ये सभी पास हो गए हैं।
कोरोना के कारण 10वीं की परीक्षा रद्द होने के चलते इस वर्ष विद्यार्थियों का परिणाम प्री बोर्ड परीक्षा, यूनिट टेस्ट और इंटरनल असेसमेंट के आधार जारी किया जा रहा है। इस वर्ष उन सभी परीक्षार्थियों को पास कर दिया जाएगा जिन्होंने परीक्षा फॉर्म भरा था। हालांकि परीक्षा रद्द होने के कारण इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी। टॉपरों का ऐलान नहीं होगा।
एमपी बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर स्टूडेंट्स का रिजल्ट तैयार किया गया है। एमपी बोर्ड हाईस्कूल के नतीजे मिड टर्म एग्जाम, यूनिट टेस्ट और इंटर्नल एसेसमेंट के मार्क्स के आधार पर तैयार किए गए हैं।
एमपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2021 के छात्रों के परिणाम ऐसे होगे तैयार -
- प्रत्येक परीक्षार्थी की अर्द्धवार्षिकी परीक्षा/प्री-बोर्ड परीक्षा, यूनिट टेस्ट, यूनिट टेस्ट, एवं आंतरिक मूल्यांकन अंक शालाओं में उपलब्ध है। प्रत्येक विषय के 100 अंकों में से प्राप्ताकों को ओएमआर शीट में भरा जाएगा।
-आंतरिक मूल्यांकन के लिए अधिकतम 20 अंक निर्धारित है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मूल्यांकन के अंक भरने के लिए स्कूलों को ओएमआर शीट भेज दी है। प्रत्येक परीक्षार्थी को प्रत्येक विषय में 100 में से 20 अंक दिए जाएंगे।
- अर्धवार्षिक के लिए 50 फीसदी अधिभार और यूनिट टेस्ट के लिए 30 फीसदी अधिभार दिया जाएगा। इस प्रकार यदि छात्र को 100 में कुल 80 अंक प्राप्त होते हैं तो ओएमआर शीट में 16 अंक भरने होंगे।
बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की तैयारी तकरीबन पूरी कर ली हैं। छात्रों के अंक एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर 10 जून 2021 तक अपलोड कर दिए गए थे।
एप पर ऐसे देखें अपना रिजल्ट
मध्य प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट मोबाइल एप पर भी देख सकते हैं। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इसके लिए अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एमपीबीएसई मोबाइल एप या एमपी मोबाइल एप डाउनलो करें और Know Your Result का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक भरकर सब्मिट करते ही एमपी बोर्ड रिजल्ट 2021 देख पाएंगे।
एमपी बोर्ड रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र 1 सितंबर से दे सकेंगे परीक्षा
एमपी बोर्ड 1 सितंबर से 25 सितंबर के बीच 10वीं 12वीं कक्षाओं की विशेष परीक्षा आयोजित करेगा। जो छात्र जुलाई में जारी होने वाले रिजल्ट से असंतुष्ट होंगे, वह इन परीक्षाओं में बैठ सकेंगे। इन छात्रों को सितंबर की विशेष परीक्षा के जरिए अपने मार्क्स सुधारने का मौका दिया जाएगा। परीक्षा के लिए इन्हें 1 अगस्त से 10 अगस्त 2021 तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
0 Comments
nice