महज 499 रुपये में शुरू हुई Ola Electric Scooter की बुकिंग


ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च से पहले बाजार में खूब सुर्खियां बटोर रहा है. आज इस स्कूटर के लिए कंपनी ने महज 499 रुपये की राशि पर बुकिंग शुरू कर दी हैं. जो कि रिफंडेबल है. ओला इलेक्ट्रिक ने सूचित किया है कि इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन ओला स्कूटर को बुक कर सकते हैं, जिसमें शुरुआती ग्राहकों के लिए प्राथमिकता डिलीवरी का प्रवाधान होगा.  

इस स्कूटर को लेकर बीते कुछ समय से लगातार दावें किए जा रहे हैं, जिनके अनुसार ओला का आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल 18 मिनट में 50% तक बैटरी चार्ज करेगा. चूंकि इस स्कूटर की ड्राइविंग रेंज करीब 150किमी तक होगी तो कहा जा सकता है, कि यह 18 मिनट की चार्ज पर 75 किमी तक की रेंज देगा. भारत में लॉन्च होन पर यह स्कूटर Ather 450X और TVS iQube और Bajaj Chetak को टक्कर देगा.




फिलहाल इस स्कूटर के बारे में बहुत ज्यादा कुछ कहना संभव नहीं है, लेकिन माना जा रहा है, कि इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग, फास्ट चार्जिंग क्षमताएं, फ्रंट डिस्क ब्रेक आदि दिए जाएंगे. अगले कुछ दिनों में स्कूटर के बारे में अन्य जानकारी मिलने की उम्मीद है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक इसे इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये से 1.2 लाख (एक्स-शोरूम) के दायरे में बताई जा रही है.

आपको याद होगा कुछ समय पहले ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ओला के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर लिस्ट पर चर्चा की थी. कंपनी के ग्रुप सीईओ ने हाल ही में ट्विटर पर घोषणा की थी कि स्कूटर में सबसे बड़े बूट स्पेस, ऐप-आधारित कीलेस एक्सेस और सेगमेंट में सबसे ज्यादा रेंज की सुविधा दी जाएगी.