फ्री ब्लॉग कैसे बनायें ???




Free main Blog Kaise Banaye??? की जानकारी हिंदी में, आज मैं आपको फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं के बारे में बताऊंगा।  ब्लॉग बनाना कोई कठिन काम नहीं है मगर जिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं पता है उनके लिए वेबसाइट या ब्लॉग बनाना बहुत मुश्किल है। लेकिन इस पोस्ट में दी गई जानकारी से आप अगले 5 मिनट में अपनी खुद की वेबसाइट और ब्लॉग बनाकर तैयार कर सकते हैं।

वब्लॉग बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए? ब्लॉग बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं चाहिए बस आपको 4 चीजों की जरूरत पड़ेगी।
  • 1)Gmail Account
  • 2)Computer या Laptop
  • 3)internet connection
  • 4) time

फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं? फ्री ब्लॉग बनाने की जानकारी

BlogSpot पर free blog बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। आपको बस इस पोस्ट में बताएं अनुसार स्टेप फॉलो करने होंगे और थोड़ी ही देर में आप अपनी खुद की ब्लॉग बना लेंगे।

Step 1:
  1. सबसे पहले blogger.com वेबसाइट पर जाएं और अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करें।
Step 2:
लॉगिन करने के बाद आपके सामने new blog का ऑप्षन आएगा नया ब्लॉग बनाने के लिए New Blog पर क्लिक करें।

Step 3:

अब आपके ब्राउज़र में एक पॉपअप विंडो ओपन होगी जहां पर आपको अपने न्यू ब्लॉक की details add करनी है, जैसे ब्लॉक का टाइटल, ब्लॉक का एड्रेस, ब्लॉग थीम/टेंप्लेट इत्यादि
  1. Title: टाइटल में अपने नए ब्लॉग का नाम लिखना है, जैसे मेरे ब्लॉक का नाम Support Me India है ऐसे ही आप भी अपने ब्लॉक का कोई अच्छा नाम रख सकते हैं।
  2. Address: यहां आपको अपने ब्लॉग का लिंक (URL) सेट करना है. ब्लॉगर पर पहले से लाखों लोगों ने ब्लॉक बनाया हुआ है इसलिए आपकी पसंद का URL उपलब्ध ना हो और error आज तो आप अपने ब्लॉग के लिंक में कुछ एक्स्ट्रा वर्ड जोड़ सकते हैं।
  3. Theme:  अपने ब्लॉग के लिए एक template चुने। फिलहाल आप कोई भी चीज सिलेक्ट कर लीजिए अब बाद में उसे चेंज कर सकते हो।
  4. Complete setting करने के बाद create blog पर क्लिक करें

Step 4:
जैसे ही आप create blog पर क्लिक करोगे तो आपका ब्लॉग बन चुका होगा और आपके सामने ब्लॉग का dashboard open हो जाएगा। अब यहां आप अपने ब्लॉग के लिए new post पर click करके न्यू पोस्ट लिख सकते हो।