Best Stocks List: शेयर बाजार में अच्छी खासी तेजी के बाद बहुत से शेयरों का वैल्युएशन बुहत ज्यादा हो गया है. कई शेयर अपने 1 साल के हाई पर या 1 साल के हाई के करीब हैं. ऐसे में बेहतर रिटर्न पाने का एक और तरीका है कि सस्ते वैल्युएशन पर चल रहे कुछ फंडामेंटली मजबूत शेयरों में निवेश करें. ऐसे शेयरों में निवेया करने का फायदा है कि सस्ते होने से बाजार की उठा पठक पर इनपर ज्यादा असर नहीं होता. वहीं रैली आने पर ये अच्छा परफॉर्म करते हैं. शेयर बाजार में कुछ सस्ते शेयर हैं, जिनमें अच्छे सेंटीमेंट को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस भी निवेश करने की सलाह दे रहे हैं. जानते हैं ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट.


1) Engineers India



इंजीनियर्स इंडिया में ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने 129 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. शेयर का करंट प्राइस 81 रुपये है, इस लिहाज से इसमें 59% रिटर्न मिल सकता है.



2) Bank of India


बैंक आफ इंडिया में ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने 100 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. शेयर का करंट प्राइस 75 रुपये है और इस लिहाज से इसमें 33 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.




3)NCC


NCC में ब्रोकरेज हाउस जियोजीत ने निवेश की सलाह देते हुए 100 रुपये का लक्ष्य तय किया है. करंट प्राइस 81 रुपये है और इस लिहाज से शेयर में 23 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.



4) Captain Polyplast


Captain Polyplast में ब्रोकरेज हाउस खंबटा सिक्योरिटीज ने 56 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. शेयर का करंट प्राइस 38 रुपये है. यानी इसमें 47 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.


5) Bank of Baroda


बैंक आफ बड़ौदा में ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने 102 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. शेयर का करंट प्राइस 78 रुपये है और मौजूदा प्राइस से शेयर में 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.